इन 10 खूबसूरत कमरों को देखकर आपका भी करेगा इनमें रहने का मन, देखिए Photos!

सोशल साइट रेडिट पर एक ग्रुप में कुछ लोगों ने कमरों के बेहतरीन डिजाइन की तस्वीरें पोस्ट की हैं. किसी कमरे से बर्फीली वादियां नजर आ रही हैं तो किसी का इंटिरियर जबर्दस्त है. आप भी देखिए इन खूबसूरत कमरों का डिजाइन. ये कमरे देखकर आपको भी जरूर इन कमरों में रहना का मन करने लगेगा. तुर्की के इस घर के कमरे से दिखता है पहाड़ों का लाजवाब दृश्य. इस कमरे के लकड़ी के डेकोर को देखकर रेडिट ग्रुप पर लोगों का मन ललचा गया था. कई लोगों ने कमेंट किया कि यहां मैं सालों बिता सकता हूं. ये तस्वीर इटली के एक कमरे की है. यहां से समुद्र और टापुओं का नजारा किसी के भी दिल को चुरा सकता है! बेल्जियम में एक अपार्टमेंट को जब रेनोवेट किया गया तो वो कुछ ऐसा दिखने लगा. ये लग रहा है ना सपनों का घर? रेडिट के ग्रुप में एक व्यक्ति ने जापान में अपने होटल के कमरे की ये तस्वीर पोस्ट की. खिड़की से माउंट फूजीयामा नजर आ रहा है. कमरे में कुर्सी का खूबसूरत डिजाइन और रूम में भरपूर रोशनी कमरे को बेहद खूबसूरत बना रही है. ग्रुप के सदस्यों का दिल इस कमरे की प्राकृतिक रोशनी पर आ गया. कमरे का सफेद लुक और बाहर दिख रहे पेड़ पौधों से कमरे में चार चांद लग जा रहे हैंये कमरा यूएस के ओमाहा शहर के एक होटल का बताया जा रहा है. नॉर्वे के इस होटल में एक्स मशीन फिल्म की शूटिंग हुई थी. नदी और पहाड़ का दृश्य बेहद खूबसूरत है. ब्रुकलिन के इस पेंटहाउस के क्या कहने! इस कमरे को क्लॉक टावर जैसा लुक दिया गया है. ये कमरा आपको कैसा लगा? संडे की अलसाई शाम, एक रोचक किताब और हॉट कॉफी के साथ ये कमरा जादूई लगेगा. इस कमरे से बेहतर लैंडस्केप आपको कहीं नहीं देखने को मिलेगा. स्नोफॉल के बीच कमरे में शांत सी सुबह बहुत खूबसूरत लगेगी.