आजकल लोग बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ऐसे पौधों की मांग कर रहे हैं जो उनके घर की खूबसूरती बढ़ाने केसाथ-साथ आस-पास की हवा को भी शुद्ध रखने का काम करेंआइए जानते हैं कौन से हैं वो पौधे है जो न सिर्फ जहरीली हवाओं से निपटेंगे बल्कि आपकी घर की सुदंरता में भी चार चांद लगा देंगे।
गुलदाउदी का पौधा
और ये पौधा हवा को शुद्ध करने के साथ घर की खूबसूरती को भी बढ़ाता है। वैसे बता दें कि खास बात है कि यह कई रंगो में देखे जाते हैं। इसे सदाबहार पौधा भी कहा जाता है
पीस लिली
और वहीं दूषित हवा को साफ करने के लिए यह सबसे अच्छा इनडोर प्लांट है। और वहीं यह कार्बन मोनोऑक्साइड, फॉर्मल्डेहाइड और बेंजीन जैसी हवा में पाई जाने वाली जहरीली गैसों को खत्म और बेअसर करता है।
स्पाइडर प्लांट
बता दें कि स्पाइडर पौधे में हवा से फॉर्मल्डिहाइड हटाने के साथ अमोनिया और बेंजीन जैसे दुषित पदार्थों को भी निकालने में मदद करता है।
एलोवेरा
वहीं एलोवेरा का पौधा न सिर्फ घर और आपकी खूबसूरती बढ़ाने का काम करता है बल्कि फॉर्मेल्डिहाइड जैसी हानिकारक गैस को भी आपसे दूर रखता है।
एरेका पाम
वही कहते है कि एरेका पाम घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ हवा से विषाक्त पदार्थों को खत्म करने का काम भी करता है। यह पौधा हवा से कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मलाडेहाइड, जाइलीन और टोल्यूनि जैसी जहरीली गैसों को अवशोषित करता है।
मनी प्लांट
कहते है कि यह पौधा अधिकतर घरों में देखा जाता है। वहीं मनी प्लांट हवा को शुद्ध करने में बेहद असरदार है। यह घर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने का काम करता है।
गरबेरा डेजी
और वहीं कहते है कि चमकीले फूलों वाला ये पौधा हवा को साफ करने के साथ कई रासायनिक तत्वों को भी घर से बाहर रखता है। ज्यादातर लोग इसे अपने बेडरूम में लगाना पसंद करते हैं।
स्नेक प्लांट
कहते है कि स्नेक प्लांट हवा में मौजूद टॉक्सिन जैसे फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को बाहर करके हवा में से नमी और ऑक्सीजन को बनाए रखता है।