शेक्सपियर के रोमियो जूलियट के शहर में कोरोना के दौरान आधुनिक रोमियो जूलियट का प्रेम परवान चढ़ा है. इटली में एक युगल कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान अपनी-अपनी बालकनियों के जरिये मिले. आंखें चार हुई और उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया. 38 साल के मिशेल डी' अल्पोस ने लॉकडाउन के दौरान अपने घर के सामने वाले अपार्टमेंट के टैरेस पर खड़ी 40 साल की पाओला ऐगनेली को पहली बार देखा तब वे समझ गए कि ये पहली नजर प्यार है. मिशेल ने सीएनएन को बताया कि वे कोरोना के कारण घर से ही काम करने के चलते मार्च की दोपहर घर पर थे तब उन्होंने इस सन्दर लडकी को देखा और उसके मुझ जादू कर दिया.
UK: PM बोरिस जॉनसन की मां हुई थीं घरेलू हिंसा की शिकार, पिता ने तोड़ दी थी नाक
वर्तमान में दोनों ने शादी की तारीख या स्थान के लिए कोई योजना नहीं बनाई है और लोगों द्वारा बार बार शेक्सपियर की रोमियो और जलियट की कहानी की त्रासदी याद दिलाने के बावज र जूलियट की कहानी की त्रासदी याद दिलाने के बावजूद दोनों प्रेमी डरे नहीं हैं. उनका कहना है कि रोमियो जूलियट की कहानी भले आत्महत्या की त्रासदी के साथ समाप्त होती है लेकिन हम प्रार्थना करते हैं कि हमारी कहानी उनकी तुलना में बेहतर हो.
जब चादर पर प्रेमी का नाम लिखकर बालकनी में लटकाई...
अपनी अपनी बालकनियों से एक दूसरे को देखकर सिर्फ मुस्कुरा सकने वाले दोनों प्रेमियों ने लॉकडाउन का समय दिन-रात बातें करते, हंसते हुए और एक-दूसरे के बारे में जानने में बिताया. मिशेल ने एक सुबह अपने घर की सफेद चादर पर बड़े अक्षरों में पाओला का नाम लिखकर और उसे दिखाने के लिए अपनी इमारत के ऊपर लटका दिया इस तरह उनके रोमांस के किस्से आसपास में चर्चा का विषय बनती चली गई.
दोनों चार दशक से रह रहे आमने-सामने
यह जोड़ी इतने सालों से आमने सामने की बिल्डिंग में रहते आ रहे थे लेकिन एक दूसरे को जानते तक नहीं थे. पाओला ऐगनेली की बहन बालकनी में पड़ोसियों के लिए वायलिन बजा रही थी और उसी वक्त दोनों की नजरें आपस में टकराई. हालांकि उस समय तक दोनों अजनबी थे लेकिन भाग्य ने उन्हें साथ लाने का एक रास्ता खोज लिया. पाओला मिशेल की बहन के साथ जिम जाती थी और दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करती थीं. मिशेल को जैसे ही इसके बारे में पता चला उन्होंने इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाकर पाओला से दोस्ती कर ली और उनसे चौट करने लगे. दोनों एककृदूसरे से रात रात भर चौट करते रहे.
जब पहली मुलाकात हुई
4 मई को इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत के लगभग दो महीने बाद दोनों प्रेमी अंततः अपने घरों के पास एक बगीचे में मिले. दोनों ने बताया कि उस वक्त हमने कोई बात नहीं की और पूरे आधे घंटे तक किशोरों की तरह एक दूसरे को चूमते रहे. अब वे दोनों सगाई कर रहे हैं और सभी बातें गोपनीय रखी गई हैं.