महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित लोनावला एक ऐसी जगह जो पर्यटक स्थल के साथ ही है, दर्शनीय स्थल-

महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित एक खूबसूरत हिल स्टेशन लोनावाला पर्यटन स्थल है, लोनावाला टूरिस्ट प्लेस जो कि 622 मीटर ऊँचाई की सह्याद्री पर्वतमाला पर है और यह पर्वतमाला दक्कन पठार और कोंकण तट को अलग करने में अपनी भूमिका निभाता हैं। अगर आप लोनावला के खूबसूरत दर्शनीय स्थलों के बारे में जानना चाहते हैं या घूमने जाना चाहते है तो एक बार इस पर नजर जरूर डाले-



लोनावाला पर्यटन स्थल का इतिहास- कहा जाता है कि लॉर्ड एल्फिस्टन जो सन् 1871 में बॉम्बे प्रेसीडेंसी के गवर्नर थे, इन्होंने खंडाला के साथ लोनावाला को भी विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की थी। वहीं अगर बात करें तो वर्तमान का लोनावाला पर्यटन स्थल प्राचीन समय में यादव राजवंश का ही एक हिस्सा था जिसको मुगलों ने अपनी सल्तानत में मिला लिया था और अंत में मराठों ने लोनवाला पर शासन किया।



लोनावला के दर्शनीय स्थल- लोनावाला पर्यटन स्थल के आसपास कई खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस है जहां पर्यटक जाना बहुत पसंद करते हैं, यदि आप भी लोनावाला जाता चाहते है, तो इससे पहले आप यहां के प्रमुख दर्शनीय स्थलों के बारे में जरूर जान लें जिसका विवरण नीचे आपको दिया गया है।



लोनावाला की कार्ला गुफाएं- लोनावाला के पर्यटन स्थलों में शामिल कार्ला या कार्ले गुफाएं है जो महाराष्ट्र के लोनावाला के पास कारली नामक स्थान पर स्थित है। यहां एक पुरानी भारतीय बौद्ध रॉक-कट गुफा मंदिर हैं, जो लोनावाला से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कार्ला गुफाओं परिसर के अन्दर कई आकर्षित नक्काशीदार चौत्य के साथ-साथ निक्षुओं के लिए विहार हैं।



लोनावला की भजा गुफाएं- लोनावाला में एक गुफा है जिसका नाम भजा गुफाएं है, माना जाता है कि यह गुफाएं 22 वीं शताब्दी ईसा पूर्व की हैं, जो 22 रॉककट गुफाओं का एक समूह है। ये गुफाएं शैली और स्थापत्य डिजाइनों में बनी कार्ला गुफाओं की तरह प्रतीत होती है। इसके अन्दर सूर्य नारायण और इंद्र देव की प्रतिमा को स्थापित किया गया हैं।



लोनावाला का लायंस प्वॉइंट- लोनावाला में घूमने का सबसे आकर्षण स्थान लायंस प्वॉइट है जो लोनावाला रेलवे स्टेशन से करीब 12 किमी की दूरी पर भुशी डैम और आनबी घाटी के बीच स्थित हैं। लायंस प्वॉइंट में मानसून मौसम के समय कई छोटे-छोटे झरने, हरी-भरी पहाड़ियाँ और झीलें देखने को मिलती है, जो यहां की सुन्दरता में चार चाँद लगा देती हैं।



लोनावाला का राजमाची प्वॉइंट- लोनावाला में एक और आकर्षण का केन्द्र है राजमाची प्वॉइंट' जो लोनावाला रेलवे स्टेशन से करीब 6 किमी की दूरी पर खंडाला में घाट के शुरुआती बिंदु से पूर्व की ओर पुणे-मुंबई राज्यमार्ग पर स्थित है. राजमाची प्वाइंट लोनावाला और लोंवला के शीर्ष पर्यटन स्थलों में शामिल हैं। कहा जाता है कि राजमाची प्वाइंट को यह नाम अविश्वसनीय मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के राजमची किला का इस बिंदु के विपरीत स्थित होना है। साथ ही राजमाची पॉइंट राजनची किले के आसपास की घाटी और झरनों के आकर्षित दृश्य को भी प्रस्तुत करता है। यह प्वाइंट में एक दर्शनीय मंदिर के साथ-साथ बच्चों के लिए एक सुन्दर पार्क भी है।



लोनावाला का मशहूर दार्शनिक स्थल टाइगर प्वॉइंट (टाइगर्स लीप)- आमबी घाटी की ओर जाने वाले मार्ग पर कुरावंडे नामक स्थान पर लोनावाला का प्रसिद्ध टाइगर लीप या टाइगर पॉइंट स्थित है, जो कि यहां का खूबसूरत नजारा हैं। टाइगर पॉइंट लोनावाला से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इसे वागढारी के नाम से एक प्रसिद्ध पहाड़ी की चोटी भी माना जाता है। यह स्थानों चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ हैं साथ ही खूबसूरत झरने, पर्वत, हरियाली और झीलों के नजारे को प्रस्तुत करता हैं।



लोनावाला का ऐतिहासिक किला लोहागढ़- लोनावाला से करीब 11 किलोमीटर दूरी पर स्थित लोहागढ़ का किला जो भारत के महाराष्ट्र राज्य में लोनावाला क्षेत्र के सह्याद्री पहाड़ियों पर स्थित एक ऐतिहासिक किला हैं। 1050 मीटर की ऊँची पहाड़ी पर स्थित यह किला पर्यटन स्थलों में शामिल हैं। साथ ही लोहागढ़ किला पुणे और मुंबई के पास ट्रेकिंग करने के लिए शानदार स्थानों में से एक है।



लोनावाला की पावना झील- लोनावाला के प्रमुख आकर्षण में से एक पावना झील जो कि पावना बांध के पानी से बनी एक कृत्रिम झील है, यह लोनावाला के बाहरी इलाके में स्थित हैं। सुन्दर वातावरण और प्राकृतिक हरियाली से भरपूर इस झील के आसपास का नजारा एक शानदार पिकनिक वाली जगह लगती हैं। यह झील लोनावाला और लोहागढ़ किला से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं।



लोनावाला की आमबी घाटी- महाराष्ट्र के पुणे जिले में लोनावाला से करीब 24 किमी की दूरी पर स्थित आमबी घाटी एक सुंदर बस्ती है। इस घाटी को सहारा इंडिया परिवार द्वारा विकसित किया गया हैं।



लोनावाला का धार्मिक स्थल भैरवनाथ मंदिर- लोनावाला में घूमने के अलावा दार्शनिक स्थल भी है, जैसे राजमाची में स्थित भैरवनाथ मंदिर जिसकी वास्तुकला और डिजाइन कोंकण क्षेत्र के अन्य शिव मंदिरों के समान हैं। भगवान भोलेनाथ को समर्पित इस आकर्षित मंदिर में महाशिवरात्रि का त्यौहार बहुत ही भव्यता, अखंडता और उत्सव के साथ मनाया जाता हैं।



लोनावाला का एकवीरा मंदिर- लोनावाला का प्रसिद्ध देवी का एकवीरा मंदिर जो कार्ला की गुफा के पास स्थित हैं यह मंदिर हिन्दू धर्म से सम्बंधित हैं, जो विशेष रूप से कोली लोगों के रूप में पहचाने जाने वाले मछुआरों द्वारा प्रतिष्ठित किया गया है। यह मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी के ऊपर स्थित है, वहीं इस मंदिर की देवी के दर्शन के लिए लगभग 200 सीढियां चढ़कर जाना पड़ता हैं।



लोनावाला का श्री नारायणी धाम मंदिर लोणावळा महाराष्ट्र- लोनावाला के धनकवड़ी में श्री नारायणी धाम मंदिर स्थित है, यह मन्दिर नारायणी धाम मंदिर माँ नारायणी को समर्पित है। इस मन्दिर का निर्माण सन् 2002 में किया गया था। सफेद पत्थरों से बना यह मन्दिर लोनावाला का प्रसिद्ध मंदिर हैं। श्री नारायणी धाम मंदिर लोणावळा जो भव्य चार मंजिला मंदिर हैं। इसमे भगवान गणपति, हनुमान जी के अलावा भी अन्य कई देवी देवताओं की मूर्ती स्थापित की गई हैं।



लोनावाला का एडवेंचर्स बंजी जंपिंग पार्क- लोनावाला में बंजी जंपिंग का मजा डेला एडवेंचर्स नामक एक साहसिक पार्क में लिया जा सकता हैं। हालांकि इसका उपकरण 150 फीट की ऊंचाई पर लगा है जो लगभग 7-10 मिनट तक रहता है। और तो और बंजी जम्पिंग में 10 वर्ष से ज्यादा और 35 किलोग्राम से कम वजन वाले लोगो को ही कूदने की अनुमति दी जाती हैं।



लोनावाला घूमने के लिए सबसे अच्छा समय- यदि आप लोनावाला पर्यटन स्थल घूमना चाहते है तो सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मई महीना हैं। क्योंकि मानसून के समय लोनावाला की यात्रा करना थोडा रिस्की और परेशानी भरा हो सकता हैं। लेकिन यहां की हरियाली और खूबसूरत झरनों का नजारा देखने के लिए लोग ज्यादातर मानसून के मौसम में ही यहाँ यात्रा करना पसंद करते हैं।



लोनावला में रुकने की सुविधा- वहीं आपके लोनावला पर्यटन स्थल और आसपास के पर्यटक स्थल घूमने के बाद रुकने के लिए किसी होटल की तलाश में हैं, तो यहाँ पर लों-बजट से हाई-बजट के होटल भी आपको मिल जायेंगे


लोनावला का स्थानीय भोजन- लोनावाला में घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए खाने के रूप में कई व्यंजन भी उपलब्ध हैं जो यहाँ आने वाले सभी सैलानियों का स्वागत करने के लिए उत्सुक रहते हैं। यहां नास्ते के रूप में मसालेदार बड़ा पाव और भजिया का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा चोल भदुर, राम कृष्ण का मक्खन, कूपर का ठगना, अंकुरित दाल, पारंपरिक शाकाहारी महाराष्ट्रीयन थाली, पेड़ा, प्राचीन और शांत नारियल पानी आदि खाने की सामग्री आपको मिल जायेंगी।



कैसे पहुंचे लोनावाला - लोनावाला पर्यटन स्थल की यात्रा के लिए आप हवाई जहाज, ट्रेन और बस द्वारा आसानी से जा सकते है।