डॉगी ने की अपने अंधे दोस्त की मदद, Video देखकर नम हो जाएंगी आंखें

वैसे तो दुनियाभर में आपने तमाम इंसानों के दूसरों की मदद करते देखा होगा. लेकिन कई बार कुछ लोग जरूरतमंदों की मदद करने की जगह उनके साथ गलत व्यवहार करने लगते हैं. ऐसे लोगों के लिए सोशल मीडिया में वायरल हो रहा एक वीडियो कई तरह की शिक्षा दे सकता है. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे और कहेंगे कि इंसानों से ज्यादा समझदार तो जानवर होते हैं जो अपने साथियों या दूसरों की मदद करने में पीछे नहीं हटते. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता अपने साथी कुत्ते को सीड़ियों से नीचे उतरने में मदद कर रहा है. 
क्योंकि उसके साथी कुत्ते को दिखाई नहीं देता वह अंधा हो गया है. इस वीडियो को देखकर हो सकता है कि आप भावुक हो जाएं और आपकी आंखों से आंसू आने लगे. कुत्ता ब्लाइंड पप्पी को सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद कर रहा है जब वह एक सीढ़ी पर पहुंच जाता है तो ब्लाइंड पप्पी भी उसी सीढ़ी पर आ जाता है. उसके बाद कुत्ता दूसरे सीढ़े नीचे उतरने लगता है और ब्लाइंड पप्पी भी ऐसा ही करता है. कई बार ब्लाइंड पप्पी सीढ़ियों पर रुक जाता है और जब वह रुक जाता है तो कुत्ता भी रुक जाता है और तब तक इंतजार करता है जब तक कि ब्लाइंड पप्पी सीढ़ी उतरकर नीचे वाली सीढ़ी पर नहीं आ जाता.

इस वीडियो को द फील गुड पेज नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. बता दें कि इस वीडियो को मूल रूप से टिकटॉक पर @courgargurlie द्वारा पोस्ट किया था. टिवटर पर शेयर किए जाने के बाद वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. करीब 31 सेकेंड के टिकटॉक वीडियो को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद अब तक चार लाख 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो को अब तक 3400 से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. इसके साथ ही 642 बार इस वीडियो को रिट्वीट भी किया जा चुका है. तमाम यूजर्स ने इस वीडियो पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. 

एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा, इस तरह का प्यार एक अनमोल उपहार है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह सबसे प्यारी चीज है, जिसे मैंने आज इंटरनेट पर देखा है. इमोशनल कर देने वाले इस वीडियो में एक कुत्ता ब्लाइंड पप्पी को सीढ़ियों से नीचे उतरने में मदद करता है. वह एक कदम नीचे जाता है, फिर नन्हे डॉगी को नीचे उतरने में मदद करता है. सीढ़ियों से नीचे उतरते समय ब्लाइंड पप्पी नीचे न गिर जाए इसका ख्याल रखते हुए वह उसकी मदद कर रहा है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और मानवता की मिसाल पेश करने वाले इस वीडियो को देख भावुक भी हो रहे हैं.